रोहतास: नवहट्टा थानाक्षेत्र से पुलिस की काली करतूत सामने आ रही है. जहां एक महिला ने नवहट्टा थाने के बड़ा बाबू के ऊपर आरोप लगाया है. महिला कुसुम देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि थाने के बड़ा बाबू 18 दिसंबर को स्कॉर्पियो से उनके घर आए और छापेमारी किया. इस छापेमारी के दौरान जब कुछ भी बरामद नहीं हुआ, तो उनके पति को थाना ले गए और शराब तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे. महिला का कहना है कि बड़ा बाबू ने महिला को फोन कर कहा कि उनके पति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अगर केस मैनेज करना है, तो उन्हें थाना आना पड़ेगा. जारी ऑडियों में पुलिस पदाधिकारी कॉल रिकॉर्ड नहीं करने की बात कह रहे हैं.
इस संबंध में उन्होंने रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच करवायी. जांच के दौरान मामले को सत्य पाया गया और एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई दिनेश प्रसाद और चौकीदार को निलंबित कर दिया. साथ ही नौहट्टा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया. मामला 18 दिसंबर का है, जहां नौहट्टा थाना के बौलिया के जगल में दसी शराब बरामद हुआ था. पुलिस ने बौलिया गांव के रवि चौधरी पर झूठा आरोप लगा दिया कि यह शराब उसके घऱ से बरामद हुआ है. आरोप है कि थानाध्यक्ष रवि चौधरी के घऱ पर पहुंचकर केस करने की धमकी दी. बाद में थाना के एसआई दिनेश प्रसाद, चौकीदार सतेंद्र पासवान और थानाध्यक्ष ने रवि चौधरी की पत्नी कुसुम देवी को मोबाइल पर फोन कर केस नहीं करने के बदले 50 हजार रूपए की मांग की. रवि चौधरी शराब बेचने के आरोप में पूर्व में जेल जा चुका है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति एक समान्य व्यक्ति हैं. पूर्व में भी उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया था, इस बार भी उन्हें फंसाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले को सत्य पाते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया, वहीं एक ASI और चौकीदार को निलंबित कर दिया.
रिपोर्ट- दयानंद