पटना: पटना के बाढ़ अनुमंडल में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दिनदहाड़े एक सीएसपी से 70 हजार रूपये लूट लिए। घटना भदौर थाना क्षेत्र के पोखर पर गांव की है जहां बाइक सवार तीन अपराधी हथियार के बल पर पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से 70 हजार रूपये लूट लिए।
मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि वह अपने सीएसपी सेंटर पर बैठे थे तभी हथियार के साथ तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर 70 हजार रूपये लूट लिए। रूपये लूटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें- Arrah MP का धन्यवाद समारोह संपन्न, जमा की जनता की समस्याएं
बाढ़, पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट
CSP
CSP