पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी के बजरा घाट का पुल क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने किया बैरिकेटिंग, भारी वाहनों को जाने से रोकने का किया जा रहा काम
लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी
धनबाद : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान गुलाब ने कोयलांचल धनबाद को काफी नुकसान पहुंचाई है. पूर्वी टुंडी क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुई लगातार भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के बराकर नदी का जलस्तर काफी ऊपर उठ गया.
उफनाती नदी के जलस्तर के कारण बजरा घाट पर धनबाद एवं जामताड़ा जिले को जोड़ने वाला पुल बीते रात अचानक क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है. क्षतिगस्त पुल के कारण भारी वाहनों की आवाजाही सुबह से बंद है.
पुल पर मरम्मती का कार्य पूर्व में भी जारी था, इसी बीच देर रात को नदी में पानी का काफी तेज बहाव आया. जिससे पुल के एक पिलर को नुकसान पहुंचा है और पुल नीचे धंस गया है.
इसे भी पढ़ें : 76 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी व सीएम हेमंत ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें : महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, रसोई गैस की कीमतें बढ़ी
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
Highlights



































