दाहू के बेटे राहुल ने किया ईडी कोर्ट में सरेंडर

रांची: 1000 करोड़ के अवैध खान मामले में राहुल यादव ने ईडी कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर कर दिया है। राहुल यादव दाहू यादव का बेटा है।

जो काफी दिनों से फरार चल रहा था राहुल ने झारखंड होईकोर्ट के आदेश पर सरेंड किया है। इसके बाद कोर्ट ने उसे पांच जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हाईकोर्ट में उसने नन बेलेबल वारंट को चुनौती दी थी, इस पर कोर्ट ने राहुल यादव को निर्देश दिया था कि वह 2 जनवारी को ईडी की विशेष अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें

Share with family and friends: