बेगूसराय: बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में प्रेम प्रसंग मामले में हत्या की बात की चर्चा होने लगी है। घटना साम्हो थाना क्षेत्र के सलहा बहियार की है, जहां मक्के के खलिहान में सो रहे व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सलहा बिंद टोली निवासी लालो बिंद के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक का गांव की ही एक महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी प्रेमिका के साथ ही बीती रात मक्के के खलिहान में था और सुबह जब परिजन वहां पहुंचे तो व्यक्ति मृत अवस्था में था। परिजनों ने मामले की सूचना साम्हो थाना की पुलिस को दी साथ ही हत्या का आरोप मृतक के प्रेमिका पर लगाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 6TH PHASE के मतदान में दोपहर 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
BEGUSARAI BEGUSARAI
BEGUSARAI