चांडिल डैम में विमान हादसे का मलबा देर रात खोज लिया गया

चांडिल डैम में विमान हादसे का मलबा देर रात खोज लिया गया

चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल डैम में बीते मंगलवार को हुए विमान हादसे का मलबा देर रात खोज लिया गया है। अल्केमिस्ट एविएशन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से भारतीय नौसेना की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें अब सफलता मिली है।

बीते मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे अल्केमिस्ट एविएशन के विमान की दुर्घटना के बाद से भारतीय नौसेना की टीम चांडिल डैम में विमान के मलबे की खोज में जुटी थी। यह विमान अधिक वजन की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सोमवार को चिन्हित लोकेशन पर पहुंचने के बाद नौसेना की टीम ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया और मलबे को चांडिल डैम के अंदर घुसकर ढूंढने में सफल रही।

मलबा चांडिल डैम के गहरे पानी में मिला। इसे दुर्घटनास्थल से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर जलाशय से बाहर निकाला गया। अब मलबे को क्रेन के सहारे ट्रक पर चढ़ाकर जमशेदपुर ले जाया जाएगा। इस सर्च ऑपरेशन में भारतीय नौसेना की टेक्निकल टीम ने बारीकी से कार्य किया और उन्हें इस कठिन मिशन में सफलता मिली।

 

Share with family and friends: