Delhi AQI स्तर 400 के पार – Delhi में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, दिल्ली में AQI का स्तर 400 के पार चला गया है. AQI के द्वारा जांच में यदि किसी स्थान का आंकड़ा 400 के पार चला जाता है तो, वहां की हवा सांस लेने योग्य नहीं रहती है. उस स्थान की हवा जहरीली हो जाती है. बता दें, सीपीसीबी के द्वारा दर्ज किये गए आंकड़े में दिल्ली का एक्यूआई 361 अंक दर्ज हुआ. जिस अंक के साथ दिल्ली देश का दूसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर बन गया है.
Delhi AQI : शनिवार का आंकड़ा 400 के पार
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार जो जब एक्यूआई का आंकड़ा निकाला गया तो आंकड़ा 400 के पार था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश की राजधानी में प्रदूषण मापने के लिए 38 मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए गए थे. इन 38 मॉनिटरिंग स्टेशन से जब शाम में रिपोर्ट निकाले गए तो, वजीरपुर में एक्यूआई 420, बुराड़ी में 418, विवेक विहार में 411, नेहरू नगर में 406 अलीपुर में 4004 और आईटीपीओ पर 402 दर्ज किये गए.
Highlights

































