बोकारो : ठेका मजदूरों के समस्याओं को लेकर आज बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने बीएसएल संयंत्र के पास सेक्शन गेट के समक्ष बारिश में भींगते हुए प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि ठीकेदार भले ही बदले लेकिन मजदूर वही रहेगा, इसका सख्ती से पालन हो. नेताओं ने कहा कि सभी ठेका मजदूरों का तीन वर्षों के लिए गेट पास बनाया जाए.संघ के अध्यक्ष प्रान सिंह ने कहा कि ठेकेदार व प्रबंधन द्वारा लगातार ठेका मजदूरों का शोषण किया जाता हैं,प्लांट के अंदर कई घटनाएं होती हैं जिसमे मजदूर या तो घायल होते है या उनकी मौत हो जाती हैं.उन्होंने कहा कि
चैंबर ने मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की समस्याओं पर जताई चिंता
movement