पटना: खबर राजधानी पटना से है जहां ज्ञान भवन के सामने अचानक छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामे की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने के प्रयास में जुट गई लेकिन जब छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो फिर हल्का बल प्रयोग भी किया। छात्रों ने बताया कि ज्ञान भवन में आकाश कोचिंग की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित की गई है। कार्यक्रम के लिए छात्रों को पास दिया गया। पास मिलने के कारण छात्र कार्यक्रम देखने आये लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया।
छात्रों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम देखने के लिए वे लोग दूर दराज से आये और अब उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है। इस से आक्रोशित हो कर छात्रों ने ज्ञान भवन के समीप सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की। छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों की भीड़ को तीतर बितर किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Telecom धोखाधड़ी वाले संदेश/कॉल से रहे सावधान – TRAI
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Coaching Institute Coaching Institute
Coaching Institute