नवादा : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। नगर स्थित नवनिर्मित गोवर्द्धन मंदिर व साहेब कोठी मंदिर से शिव जी की भव्य बारात निकाली गई। बारात में ढोल, नगाड़े, भांगड़ा, आर्केस्ट्रा और बैंड बाजे के साथ भूत-बैताल, भाल-बंदर और गंजेड़ी-भंगेड़ी की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। खासकर जंगल पहाड़ फूल पत्तियों से सजे रथ पर सवार भोले नाथ के दर्शन एवं सेल्फ़ी हेतु श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही।
हर युग में हनुमान की शास्त्रीय विवेचना को भी मूर्त रूप देने की कोशिश की गई जहां विशेष भेष-भूषा में बजरंगबली कूदते फांदते नजर आए। बारात मंदिर परिसर से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुनः गोवर्द्धन मंदिर शिवाला तक पहुंची जहां पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ शंकर पार्वती की शादी रचाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर उत्सव को सेलिब्रेट किया। शिवरात्रि व्रतियों ने भांग, धथुरा, गेहूं की बाली और अकवन जैसे प्रसाद शिवलिंग पर अर्पित कर धन-धान्य, बल और यश की कामना समस्त नर-नारियों के लिए किया।
मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है। किन्तु दक्षिण भारतीय शैली में नवनिर्मित गोवर्धन मंदिर से शिव जी की यह दूसरी बारात निकाली गई है जिसमें भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि राजबल्लभ परिवार सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है। जिसका प्रत्यक्ष दर्शन इस भव्य मंदिर के सभी उत्सवों में किया जा सकता है। गौरी एवं शंकर शंभु के विवाह के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच बड़े पैमाने पर प्रसाद का वितरण किया गया।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट