Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Dhanbad : और यहां उजड़ गया कई गरीबों का आशियाना….

Dhanbadउजड़ गया कई गरीबों का आशियाना – कैसा हो यदि कोई व्यक्ति कई सालों से एक आशियाने में रह रहा हो और अपना गुजर बसर कर रहा हो और फिर अचानक कोई आकर उसके आशियाने को तहस-नहस कर दे। इसी से जुड़ा एक मामला धनबाद से निकलकर सामने आया है जहां कई गरीबों के घर तोड़ दिया गया।

उजड़ गया कई गरीबों का आशियाना – धनबाद नगर निगम की तानाशाही

धनबाद नगर निगम के तानाशाही रवैये का शिकार शनिवार को पंचगड़ी बाजार के चार दुकानदार हुए और उनका आशियाना उजड़ गया। धनबाद नगर निगम के इंस्पेक्टर सुनील कुमार नगर निगम के कर्मचारी एवं थाना के दल बल के साथ पंचगड़ी बाजार पहुंचे और बिना कुछ बोले चार दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Dhanbad : और यहां उजड़ गया कई गरीबों का आशियाना....

ये भी पढ़ें- Suicide : ट्रेन से कटकर महिला ने दे दी जान… 

रोती बिलखती महिला दुकानदारों ने जब इस कार्रवाई का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि आपके खिलाफ कंप्लेंट आया है कि आप किसी दूसरे की दुकान के सामने दुकान लगाकर बैठी हुई है, इसलिए आप लोगों के दुकानों को यहां से हटाने का आदेश आया है।