धनबादः बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने किया विकास तीर्थ यात्रा का आगाज, मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को किया साझा

बाघमाराः केंद्र में मोदी की सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इसको लेकर देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. इसी अवसर पर बाघमारा विधायक ढुलु महतो के नेतृत्व में विकास तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया. इस दरमियान कतरास गंगा गौशाला रेलवे ब्रीज के समीप एक विशाल सभा का आयोजन किया गया.

मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को किया साझा

सभा के सम्बोधन में विधायक ढुलु महतो ने केंद्र सरकार के द्वारा बाघमारा को दी गयी सौगात गौशाला रेलवे अंडरपास और मुचराईडीह अंडरपास का निर्माण का बखान किया. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के साथ साथ देश भर में चहुमुखी विकास भी केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. जबकि विरोधी दलों के द्वारा नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, दुनिया में चमक रहा देश, 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने दी देशवासियों को बधाई

झारखंड को जेएमएम सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है, जेएमएम और कांग्रेस के शासनकाल में लूट मची हुई है. आईएएस अफसर जेल जा रहे है,तो नेता भी बचने नहीं जा रहे हैं. वहीं देश मे लव जिहाद जैसे मुद्दे पर भी जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि इन मामलों में संगठित रूप से कार्य कर रहे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Share with family and friends: