40.7 C
Jharkhand
Tuesday, June 6, 2023

Greivance Redressal

Report

spot_img

बजट के बाद धनबाद के व्यवसायियों ने दोहराई एयरपोर्ट की मांग

DHANBAD: धनबाद में आयोजित बजट पर चर्चा में व्यवसायियों ने एयरपोर्ट की मांग पूरी करने की अपनी बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर धनबाद को एयरपोर्ट मिल जाता है तो यहां के विकास में तेजी आयेगी.

udyogpati

धनबाद की आबादी 50 लाख से ज्यादा है ऐसे में यहां रेलवे की सुविधा को और बढ़ाना चाहिए और एयरपोर्ट बनाने पर भी सरकार को धयान देना चाहिए. विधायक अमित मंडल ने बजट में झारखंड के लिए किये गये प्रावधानों के बारे में बताया.

bjp budget


धनबाद में भाजपा महानगर के द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर गोड्डा से भाजपा विधायक अमित मंडल ने बजट में झारखंड के लिए किये गये प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने धनबाद के व्यवसायियों और भाजपाइयों को बताया कि झारखंड और धनबाद के साथ-साथ देश हित में क्या कुछ कार्य अगले वित्तीय वर्ष में होने हैं उस से रूबरू कराया.

‘किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रावधानों का किया स्वागत’

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे जिले के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों ने कहा कि बजट पर व्यापक चर्चा के बाद कुछ चीजें अभी भी अधूरी हैं. इसमें धनबाद के लिए एयरपोर्ट और देश के अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनों की सुविधा शामिल है. इस पर बजट में ध्यान नहीं दिया गया. साथ ही कुछ अच्छी चीजें भी हैं जिसमें सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए कई प्रावधानों को रखा है जो स्वागत योग्य कदम है.

‘बजट देश को विकसित करने की दूरगामी सोच से पेश किया गया है’

वहीं चर्चा के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक अमित मंडल और राज सिन्हा ने कहा कि बजट देश को विकसित करने की दूरगामी सोच से पेश किया गया है. इसमें सभी तरह के वर्गों का ख्याल रखा गया है. भारत को सशक्त बनाने के लिए यह बजट पेश किया गया है इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा भाजपा के ऊपर कसे गए तंज का भी जवाब कुछ इस तरह से दिया.

रिपोर्ट : राजकुमार

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles