गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में एक 60 वर्षीय महिला को उसके ही पटीदारो ने पीट पीट कर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संदर्भ बताया जा रहा कि हरदेव राम के परिवार और उसके ही पटीदार मुखदेव राम के परिवार के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं आरोपी मुखदेव राम धतींगना पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी है, लेकिन चुनाव हार गए.
मृतक के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार और उसकी पत्नी ने अपने पटीदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखदेव राम पूर्व में सरपंच थे. इस बार भी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव हार गए थे. इस बीच उन्होंने वोट नही देने की बात कहकर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान दो भाई उपेन्द्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार जख़्मी हो गए. जबकि जख़्मी के मां बेदामो देवी को जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतिका स्व. हरिदेव राम की पत्नी बेदामो देवी बताई जाती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट कर आरोपियो के गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर: बॉयलर ब्लास्ट में नरकटियागंज के दो की मौत, दो घायल