डोमिसाइल के लिए लड़ने वालों को किया जाएगा सम्मानित


Ranchi-पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की- कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और डोमिसाइल आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार

पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने आगामी 6 नवंबर को पूरे डोमिसाइल आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं को चिह्नित कर सम्मानित करने की घोषणा की है.

डोमिसाइल आंदोलन के लिए लड़ने वालों की तैयार होगी सूची

उन्होंने ने कहा है कि एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन कर

डोमिसाइल आंदोलन का विभिन्न क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

इसमें झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे नेताओं, आंदोलन में जेल गए लोगों,

छात्र – नौजवानों, आंदोलन में शहीद हुए साथियों के परिवारों, पुलिस प्रशासनिक जुल्म के शिकार साथियों,

सहित इस आंदोलन को दिशा देने वाले बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों

सभी को शामिल किया जाएगा.

सामूहिक लड़ाई का प्रतिफल है 1932 का खतियान

उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को अपने सामूहिक प्रयासों से जीते हैं,

इस लड़ाई में सबकी भागीदारी और सहयोग रहा है.

इन सभी के संघर्षों के बल पर ही राज्य में 1932 लागू होने जा रहा है.

इसके लिए सबों को एक मंच पर आकर सम्मान देने की कोशिश की जा रही है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंदोलन में सक्रिय नेताओं की एक समिति गठित की गई है.

यह समिति एक महीने के भीतर राज्य में विभिन्न जिलों,

अनुमंडलों एवं प्रखंड मुख्यालयों में स्थानीय नीति को लेकर डोमिसाइल आंदोलन का नेतृत्व कर रहे

लोगों से मिलकर उनकी सूचि तैयार करेगा.

Share with family and friends: