23.8 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

त्रिवेणी सैनिक कंपनी के गवर्नमेंट स्टोर बंद होने से बेरोजगार हुई महिलाएं पहुंची डीसी कार्यालय, सौंपा ज्ञापन

हजारीबागः एनटीपीसी की अधीनस्थ कंपनी त्रिवेणी सैनिक के खिलाफ आज बड़कागांव प्रखंड की सैकड़ो विस्थापित महिलाएं डीसी कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने डीसी नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा. डीसी कार्यालय पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया है कि बड़कागांव में एनटीपीसी कंपनी कोल खनन का कार्य करती है. इससे वहां की बड़ी आबादी विस्थापन का डंस झेल रही है. इसी के तहत विस्थापित महिलाओं को एनटीपीसी की अधीनस्थ कंपनी त्रिवेणी सैनिक में गवर्नमेंट स्टोर में काम करने का अवसर प्रदान किया गया था. जिससे उनका घर परिवार चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से वेतन बढ़ोतरी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद 17 अगस्त को त्रिवेणी सैनिक कंपनी के अधिकारियों के द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया कि गवर्नमेंट कंपनी नुकसान में चल रही है. जिसके कारण अब इसे बंद कर दिया जा रहा है. आप लोग अपना दूसरा व्यवस्था कर लें. इसी का विरोध करने वहां के लोग आज डीसी कार्यालय पहुंचे थे. यह गुहार लगाई की उन्हें बेरोजगार होने से बचाया जाए. गारमेंट कंपनी के बंद होने से लगभग 220 महिलाएं बेरोजगार हो रही है.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles