38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

सूर्य ग्रहण से पहले WhatsApp पर लगा सबसे बड़ा ग्रहण, मैसेज आना हुआ बंद

देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर क्रैश

नई दिल्ली : पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है.

भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को मैसेज भेजने और

रिसीव करने में परेशानी हो रही है. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग

ट्विटर पर भी कर रहे हैं. बताया जाता है कि देशभर में सर्वर कैश हो गया है.

ट्विटर पर वायरल होने लगे मीम्स

WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है.

ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. इसको लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर कर रहे कई तरह की टिप्पणी

करीब तीस मिनट से सर्वर डाउन रहने की वजह से देशभर में इसके यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया ट्विटर पर इसको लेकर लोग कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.

मुर्गे की बलि के साथ शुरु हुआ सोहराई पर्व

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles