Sunday, July 20, 2025

Related Posts

एलएलएम परीक्षा के दौरान बिजली गुल, छात्रों ने किया हंगामा; शिक्षकों से की बदतमीजी, शिकायत दर्ज

[iprd_ads count="2"]

रांची: रांची यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को एलएलएम सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान मोरहाबादी स्थित पौनी जूलॉजी विभाग में उस समय हंगामा हो गया जब परीक्षा के लगभग एक घंटे बाद बिजली गुल हो गई। परीक्षा दोपहर 1 बजे शुरू हुई थी, लेकिन बिजली गुल होने के कारण पंखे और लाइट बंद हो गए, जिससे परीक्षा देने वाले छात्र उत्तेजित हो गए।

इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आईएलएस) के परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ छात्र शिक्षकों से बहस करने लगे और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया।

शिक्षकों की शिकायत और प्रशासन की कार्रवाई
शिक्षकों ने इस मामले की जानकारी तत्काल रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद मेहता मौके पर पहुंचे और शिक्षकों से पूरी जानकारी ली। वहीं विभाग के शिक्षकों ने इस घटना को लेकर एचओडी डॉ. नैनी सक्सेना को लिखित शिकायत दी है, जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।

बताया जा रहा है कि कुछ परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करने पर उतारू हो गए थे, लेकिन शिक्षकों ने समझाकर उन्हें शांत किया और परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया। शिक्षकों का कहना था कि यदि छात्र परीक्षा छोड़ते हैं तो पेपर की पुनर्परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है, जिससे उनका एक साल बर्बाद हो सकता है।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है और विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

स्नातक फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, सत्र एक साल लेट

रांची यूनिवर्सिटी में सेशन 2022-25 के अंतर्गत स्नातक कॉमर्स फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र एक साल लेट चल रहा है। यदि सत्र नियमित होता तो जून में ही सिक्स सेमेस्टर का परिणाम जारी हो गया होता।

परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गई थी, लेकिन राजभवन के निर्देश के बावजूद जिसमें एक महीने के अंदर परिणाम घोषित करने को कहा गया था, यूनिवर्सिटी जुलाई में रिजल्ट जारी कर रही है।

एलएलएम फोर्थ सेमेस्टर का वायवा एक अगस्त को

एलएलएम फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल वायवा की तिथि घोषित कर दी गई है। रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज और छोटानागपुर लॉ कॉलेज में यह परीक्षा 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी।