पटना: पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर शुक्रवार अहले सुबह से डाउन रहने से ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों में अफरातफरी मची हुई है। शुक्रवार सुबह 04:55 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट का सर्वर ठप हो गया जिसकी वजह से यात्री टिकट नहीं ले पा रहे हैं। टिकट के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुबह से लंबी लाइनें लगी है। टिकट नहीं मिलने की वजह से लोगों ने अपनी यात्राएं टाल दी तो कुछ यात्री अपनी यात्रा और काम को लेकर चिंतित हैं। टिकट नहीं मिलने की शिकायत पटना जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों ने की।
एक छात्र ने बताया कि कल उसका लखनऊ में परीक्षा है और आज उसे टिकट नहीं मिल पा रहा। उसे डर है कि टिकट नहीं मिल पाने की वजह से कहीं वह परीक्षा से वंचित न हो जाए। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे का का मुख्यालय हाजीपुर में है जिसके अंतर्गत सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और धनबाद डिवीज़न शामिल है जबकि ईस्टर्न जोन का मुख्यालय कोलकाता है जिसके अंतर्गत हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा डिवीज़न शामिल है। इन सभी डिवीज़न में सर्वर ठप रहने से टिकट नहीं कट रही है जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- Bridge Collapse मामले में तेजस्वी के X Post पर जदयू का पलटवार, कहा…
ECR and Eastern Railway ECR and Eastern Railway ECR and Eastern Railway
ECR and Eastern Railway