Jamshedpur– उड़ीसा और कोल्हान के बड़े आयरन कारोबारी आर.पी.साहू के आवास और कार्यालय पर ईडी और इनकम टैक्स
की संयुक्त छापेमारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 7 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इसके साथ ही ईडी की टीम टीएसपीएल के निदेशक और पूर्व सीए सज्जन नरेडी के बिष्टुपुर स्थित
आवास और कार्यालय में भी छापेमारी कर रही है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सीए रहे सज्जन नरेडी का सीए का लाइसेंस को मधु कोड़ा का घोटाला
सामने आने के बाद रद्द कर दिया गया था. उसके बाद सज्जन नरेडी ने आयरन के कारोबार
में अपना कदम बढ़ाया.
आशंका जतायी जा रही है कि इस मामले का संबंध पूजा सिंघल मामले से हो सकता है.
खबर मिल रही है कि आर.पी. साहू और सज्जन नरेडी का पूजा सिंघल से नजदीकियों से जांच की जा रही है.
बता दें कि ईडी मनरेगा और खनन मामले में पूजा सिंघल और उनके सीए रहे सुमन कुमार सिंह के आवास पर
छापेमारी कर चुकी है, पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के आवास से करोड़ों की राशि बरामद हुई है.
उसके बाद किन किन लोगों से इनके तार जुटे हैं , इसकी तलाश की जा रही है.
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभी कई स्थानों पर छापेमारी की जा सकती है.
रिपोर्ट-लाला जबीं