रांची: सोमवार को मुन्नम संजय से पूछताछ की. ईडी ने मुन्नम संजय से तकरीबन नौ घंटे तक पूछताछ की.
कांग्रेस नेता मुन्नम संजय को अवैध तरीके से देवघर की राय कोठी की जमीन कब्जाने के आरोप हैं. इस मामले में, ईडी ने 23 अगस्त को उनके घर पर छापेमारी की थी.
ईडी आज अभिषेक झा से भी पूछताछ करेगी. अभिषेक झा पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानंद झा के पोते हैं और उन्होंने साल 2009 में भाजपा से मधुपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. ईडी मंगलवार को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उसके छोटे भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ करेगी. सोमवार को ही योगेंद्र को अपनी सारी कंपनियों के दस्तावेज साथ लेकर आना था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ.
झारखंड में, शराब के ठेकों के मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी. योगेंद्र के शराब सिंडिकेट में प्रमुख रूप से, विपक्ष के नेताओं, आईपीएस अधिकारी के करीबी कारोबारीयों की संलिप्तता के साक्ष्य ईडी को मिले हैं.
छापेमारी के दौरान, सैकड़ों बैंक खातों, हार्ड डिस्क, डिजिटल आधार और अरबों के निवेश की जानकारी ईडी को मिली है. ईडी की छापेमारी झारखंड के रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका, और गिरिडीह जिलों में हुई थी, और बंगाल के 24 परगना और कोलकाता के अलीपुर में भी छापेमारी की थी.