पटना : प्रश्नपत्र वायरल मामले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि
जो भी यह काम किया है, उसपर कार्रवाई होगी. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा.
जांच का आदेश दे दिया गया है. डीएम जांच कर रिपोर्ट देंगे.
रविवार को ही सभी स्कूलों में होगी छुट्टी
वहीं मुस्लिम इलाके के स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी देने पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि
पूरे राज्य में एक ही कानून चलेगा. कोई अलग से छुट्टी नहीं होगी. रविवार को ही सभी स्कूलों में छुट्टी होगी.
विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा
बिहार में 7वीं कक्षा का प्रश्न पत्र में एक ऐसा ही सवाल किया गया था,
जिसके बाद प्रश्न पत्र को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
विपक्ष भी अब राज्य सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इसे लेकर निशाना साधा है.
प्रश्न पत्र में कश्मीर को माना अलग देश
दरअसल, परीक्षा के प्रश्न पत्र में चीन, भारत, नेपाल और इंग्लैंड के साथ कश्मीर को भी अलग देश माना गया. इसमें दिखाया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. 2017 में भी बिहार में ऐसा ही मामला सामने आया था.
मामले में एनआईए जांच की मांग
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसे प्रश्न प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन को दिखाते हैं. उन्होंने इस मामले में एनआईए जांच की भी मांग की. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से सीमांचल के जिलों में यह पूछा जाना कि चीन के नागरिक को, इंग्लैंड के, नेपाल के, भारत के और इसी के साथ कश्मीर के नागरिक को क्या कहते हैं? यह बताता है कि सरकार में बैठे हुए पीएफआई के समर्थकों और राजद के पीएफआई समर्थक का नापाक गठजोड़ है.
रिपोर्ट: प्रणव राज