छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस में कुल अट्ठारह बोरी थैले में रखा विदेशी सुपारी आरपीएफ ने बरामद किया. आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. जिसमें सीआईडी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, उपनिरीक्षक संजय कुमार राय, स्पेशल टेस्ट टीम के आबू फरहान, आरपीएफ इंचार्ज संजय कुमार पांडे समेत अन्य कर्मी ट्रेन आने के बाद तलाशी कर रहे थे. तलाशी के वक्त बोरे से विदेशी सुपारी जब्त किया गया. जब्त सुपारी की बाजार में कीमत लगभग 3,26000 रुपये बताई जा रही है. विदित हो कि त्यौहार के मद्देनजर छपरा जंक्शन समेत आने वाली हर ट्रेनों पर पुलिस की पैनी नजर है.
रिपोर्ट : रंजीत
पतरातू में जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आई मारुति वैन, बाल-बाल बचे यात्री