पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानी छह नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं। बिहार के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है और लोग पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। तारापुर में एक बुजुर्ग महिला सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं। आते वक्त एक सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की। वे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने आई हैं।

मतदान केंद्र पर PwD व वृद्ध मतदाताओं की मदद करते हुए वॉलिंटियर्स
आपको बता दें कि सिवान जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा विशेष रूप से ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी और वृद्ध मतदाताओं की मदद करते हुए वॉलिंटियर्स। वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, नितिन नवीन व विजय सिन्हा ने डाला वोट…
Highlights




































