रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के सांसद- विधायकों के लंबित आपराधिक मामलों का निष्पादन छह माह में करने का निर्देश दिया है. सभी मामलों में समय पर आरोप पत्र दाखिल करने और जिन मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है उनका तेजी से ट्रायल कर मामलों का निपटारा करने को कहा गया है. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिए मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. अदालत ने 14 दिसंबर को सरकार से प्रगति रिपोर्ट पेश कर यह बताने को कहा कितने मामलों का निष्पादन कर लिया गया है.
रिपोर्ट : प्रोजेश
निलंबित कांग्रेसी विधायकों को सात दिनों की मोहलत, जवाब मिलने के बाद होगी कार्रवाई