रांची : साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी। एसआई रूपा तिर्की के पिता ने सीबीआई जांच की मांग हाईकोर्ट में करेंगे।
बता दें कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की 3 मई को अपने सरकारी आवास में फंदे से झूलते हुई मृत पाई गई थी। साहिबगंज पुलिस ने इस मामले में जांच को लेकर 5 सदस्य एसआईटी की टीम का गठन किया था। एसआईटी टीम ने रूपा तिर्की और उसके प्रेमी सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया, झारखंड पुलिस में ही चाईबासा पुलिस बल में तैनात था उसे गिरफ्तार कर मोबाइल की तलाशी ली गई। बाद में एसआईटी की टीम की जांच में आत्महत्या साबित हुआ।
इस मामले में कुल 15 लोगों का मौखिक बयान भी दर्ज कराया गया। जिसमें रूपा तिर्की का पोस्टमार्टम करने वाले तीन डॉक्टर, दो ग्रैनी महिला, एक एसआई की पत्नी जो उसी क्वार्टर में रहती थी और पुलिस पदाधिकारियों ने अपना बयान दिया था।