चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 24 विद्यालयों के 500 बच्चों ने लिया भाग
जमशेदपुर : चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में आठवें इंटर स्कूल आर्ट फेस्ट रेनबो का आयोजन किया गया.
जिसमें शहर के लगभग 24 विद्यालयों के 500 बच्चों ने भाग लिया.
इस फेस्ट में निर्मला कुमारी बरेलिया डीईओ पूर्वी सिंहभूम को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया.
कार्यक्रम का आरंभ डीईओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके बाद देवी दुर्गा के
नौ रूपों को 9 रंगों के महत्व को बताते हुए सुंदर नृत्य तथा गीत की प्रस्तुति दी गई.
इस कार्यक्रम में स्टोन आर्ट, फेस पेंटिंग, रंगोली बनाओ, मैजिक विथ कलर्स, फ्रूट एंड वेजिटेबल आर्ट,
फन विद क्ले, ब्रश मैजिक, एक्रिलिक बो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. फेस्ट रेनबो में अभिभावक भी पहुंचे. अभिभावक भी छात्रों की प्रतिभा व सोच को देखकर कायल हुए.
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
प्राचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही कला के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा निखारने के लिए रेनबो फेस्ट बच्चों को एक मंच प्रदान करता है. फेस्ट में पेंटिंग, रंगोली, स्टोन आर्ट, पोस्टर मेकिंग, फ्रूट एंड वेजिटबल आर्ट सहित अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया है.
फेस्ट में शामिल बच्चों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बातचीत
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये यह एक बेहतर मंच है. पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त क्रिया कलापों के माध्यम से बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बेहतर ढंग से निखारा जा सकता है. बरेलिया ने स्कूल प्रबंधन को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दी उन्होंने फेस्ट में शामिल बच्चों से भी बातचीत की.