Desk. बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि इससे कई दस्तावेज जल गये हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अज सुबह करीब साढ़े 9 बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर आग लग गयी थी। इसके बाद इसकी सूचना दमकल के कर्मियों को दी गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा ली।

बताया जा रहा है कि मंत्रालय के कार्यालय में जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों में आग लग गई थी। इसमें कुछ दस्ताबेज जल गये हैं। जिस दौरान कार्यालय में आग लगी थी, उस दौरान गृह मंत्री अमित शाह नहीं थे, लेकिन कई वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे।
Highlights
