नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक, कहा- संगठन को मजबूत करने की मिली है जिम्मेदारी

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक, कहा- संगठन को मजबूत करने की मिली है जिम्मेदारी

पटना : नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल के अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यालय में पहली बैठक हुई। दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जो जिम्मेवारी मिली है, इसकी शुरुआत हो गई है। केंद्र के निर्देश पर जो कार्यक्रम चल रहे हैं उनकी समीक्षा होगी। प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश में कैसे काम चल रहा है इसकी समीक्षा की जाएगी।

नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उसे मजबूत करना है। बीजेपी में संगठन में बदलाव को लेकर धीरे-धीरे काम होगा, एक-एक कर सब चीज सामने आएंगे। बिहार में विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठता है कि सदन में विपक्ष के नेता सदन चलने के दौरान नहीं थे। सदन जब चल रहा था तो विपक्ष के नेता के पास सदन में आने का समय नहीं था। अपराध की घटनाओं पर कहा कि विपक्ष अपराध के जनक है। मुख्यमंत्री निवास से अपहरण का फैसला हुआ करता था। उन्होंन कहा कि विपक्ष ने अपराध को पैदा किया है वह अपराध पर क्या बोलेंगे। अपराध को बिहार में जन्म देने वाले विपक्षी नेता हैं।

बिहार में आरक्षण के बढ़े दायरे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि मीडिया में गलतफहमी चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस मामले को स्थगित कर दिया गया है। इस मामले की सुनवाई पर स्टे नहीं सितंबर में सुनवाई होगी।

एक्टिव मोड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज प्रदेश के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद उन्होंने घोषणा किया कि एक अगस्त से प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम प्रत्येक दिन रखा जाएगा, जिसमें बीजेपी के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। बिहार के कोने-कोने की जनता की समस्या को सुनेंगे। जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं उसी प्रकार सहयोग कार्यक्रम चलाकर हमलोग वहीं से उस विभाग के अधिकारी को फोन कर तुरंत काम को निदान करवाएंगे। वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि जल्द ही जो पुलिस सुस्त पड़ी है उसको एक्शन मोड में लाएंगे। एक सप्ताह के भीतर हम दबाव बनाने जा रहे हैं और अपराधी में पुलिस का खौफ दिखेगा।

यह भी पढ़े : दिलीप जायसवाल ने कहा- 2 तिहाई बहुमत लाकर बिहार में बनाएंगे सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: