चतरा में चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

चतरा

चतरा. जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादियों के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से दो अमेरिकन मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का सौ चक्र जिंदा गोली, रंगदारी व लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन व नक्सली पर्चा सहित अन्य सामान जब्त किया है। गिरफ्तार सभी उग्रवादी समर्थक टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

चतरा में चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार

एसपी विकास पांडेय ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा कोल व्यवसाईयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा-धमकाकर लेवी व रंगदारी की वसूली करते थे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व से भी कई मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।

22Scope News

गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में मसी तिग्गा, विफा उरांव, विकास उरांव व किरण नगरवाल शामिल है। एसपी ने बताया कि इनके द्वारा ही पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगाबिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी व जामडीह स्थित श्री एंटरप्राइजेज कंपनी के हाईवा गाड़ी में आगजनी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया था। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

चतरा से सोनु भारती की रिपोर्ट

Share with family and friends: