रांची : धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में अब हर शनिवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा 30 जून तक अस्पताल की ओर से दी जाएगी. इस अभियान के तहत सभी वरिष्ठ चिकित्सक परामर्श देंगे. इस दौरान शनिवार को रांची के मरीजों के लिए निःशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी. पारस अस्पताल में सभी इंश्योरेंस, आयुष्मान, ईएसआईसी की सुविधा मरीजों को दी जाएगी.
रिपोर्ट: मदन सिंह