रांची: अंतराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट को लेकर रांची पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। 27 अक्टूबर से मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में महिला चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेनेवाली सभी प्रमुख टीमें रांची पहुंच चुकी है।
इस चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल 20 मैच खेले जायेगें और ये पांच नवंबर तक चलेगा। 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक लीग मैच खेले जायेंगे। हर दिन तीन मैच होंगे।
पहला,दूसरा तथा तीसरा मैंच क्रमश: शाम 4 बजे 6.15 बजे रात 8.30 बजे खेले जायेगें। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
इस से दर्शक सभी मैच का लुत्फ नि:शुल्क उठा सकेंगें। दर्शको को स्टेडियम में प्रवेश पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर मिलेगी। स्टेडियम के बाहर लगी एलइडी स्क्रीन पर मैच भी देखा जा सकेगा।