रांची : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या की हर दिन एक नया आंकड़ा छू रहा है. राजधानी रांची में गुरुवार को 1295 संक्रमित मरीज मिले वहीं राज्यभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4000 तक पहुंच गया. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी की है. कोरोना जांच के लिए रांची में 12 केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर जाकर कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच करा सकता है.
रांची में कोरोना जांच केंद्रों की सूची
- जिला स्कूल, रांची
- मारवाड़ी भवन
- सैनिक मार्केट
- सीसीएल गांधीनगर
- सरकारी मिडिल स्कूल, अरगोड़ा
- सरकारी मिडिल स्कूल, जगन्नाथपुर
- रेलवे अस्पताल, हटिया
- आईटीआई बस स्टैंड
- खादगढ़ा बस स्टैंड
- रांची रेलवे स्टेशन
- हटिया रेलवे स्टेशन
- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 32250 हो गयी है. वहीं पांच संक्रमितों की मौत हो गई है. उनमें रिम्स में दो, सरायकेला में एक, पूर्वी सिंहभूम में एक और हजारीबाग में एक संक्रमित की मौत हुई है. इन पांच संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5189 हो गयी है. राज्य में कोरोना का संक्रमण 0.99 फीसदी की साप्ताहिक दर से फैल रहा है. राज्य में अब तक कुल 395,526 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 358,087 पहुंच गयी है. गुरुवार को राज्य में 2,731 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट पर 82 संक्रमित मिले
हटिया-रांची रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर गुरुवार को 82 कोरोना संक्रमित मिले. रांची स्टेशन पर कुल 2362 यात्रियों की जांच की गयी. इसमें पांच की आरटीपीसीआर और 2357 की एंटीजेन किट से जांच की गयी. इसमें 45 यात्री संक्रमित मिले. वहीं, हटिया स्टेशन पर कुल 2867 यात्रियों की जांच की गयी. इसमें आरटीपीसीआर से 252 व एंटीजेन से 2615 जांच की गयी. इसमें 31 यात्री संक्रमित मिले. वहीं एयरपोर्ट पर 410 यात्रियों की जांच की गयी, जिसमें छह संक्रमित मिले.
राँची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, देखें कौन क्या बना