Sunday, September 28, 2025

Related Posts

गिरिडीह: पानी की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

गिरिडीह. जिले के सीसीएल कोलियरी इलाके में रहने वाले दो सौ परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान को लेकर कई बार प्रबंधन को आवेदन दिया है, लेकिन इनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। ऐसे अब में धीरे-धीरे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर ग्रामीणों ने सीसीएल इलाके के मुख्य गेट के समीप सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

सीसीएल कोलियरी इलाके के सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं व पुरुष हाथों में पानी का डब्बा लेकर बीच सड़क पर घंटों बैठ गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों कहना है कि पानी की समस्या के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास कुआं-तालाब भी नहीं है। ऐसे भी काफी दूर से दूसरे से पानी मांग कर लाना पड़ता है।

इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान की जाए। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम को हटवाया।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe