डिजीटल डेस्क : Good News – बहुत जल्द पूरे देश में एक ही दाम पर मिलेगा सोना, सितंबर में घोषणा करने की तैयारी। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वैश्विक स्तर पर नरेंद्र मोदी की ओर से किए तीन गुना ज्यादा रफ्तार से तीन गुना जनकल्याण वाले कामों के ऐलान के क्रम में जल्द ही देश के बाजारों एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पीएम मोदी की पहल पर जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल (जीजेसी) वन नेशन वन रेट पॉलिसी को लागू करने के लिए तैयार है और उसने इस बारे में सरकार को अपनी रजामंदी से अवगत करा दिया है। वन नेशन वन रेट पॉलिसी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर बनी बुलियन एक्सचेंज ही सोने की कीमतों को तय करेगा। इसी के साथ देश भर के ज्वैलर्स को उसी कीमत पर सोना बेचना होगा जो कीमत एक्सचेंज तय करेगा यानी कि पूरे देश में सोने का होगा एक ही दाम होगा।
सरकार के प्रस्ताव पर देश के ज्वैलर्स हुए राजी
अभी तक देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमत भी अलग होती है। उसके पीछे सोने और चांदी के रेट पर हर राज्य के अलग-अलग टैक्स के अलावा भी कई तरह की चीजें जोड़े जाने को वजह बताया जाता है। इससे खरीददारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता और वे कई बार चाहकर भी अधिक रेट के चलते खरीददारी नहीं कर पाते। नई व्यवस्था यह दिक्कत दूर करने का लक्ष्य है। नई व्यवस्था लागू होते ही देश में कहीं भी सोना खरीदेने पर खरीददार को एक ही रेट पर गहने उपलब्ध होंगे। देश में बीते काफी समय से वन नेश वन रेट अपनाने की पहल चल रही थी और आखिरकार अब देश भर के ज्वैलर्स इस संबंधी सरकारी प्रस्ताव के तहत तैयार पॉलिसी को लागू करने को राजी हो गए है। संकेत है कि इसी सितंबर माह में ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
बुलियन एक्स्चेंज ही तय करेगा सोने की कीमतें
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बनी बुलियन एक्स्चेंज ही सोने की कीमतों को तय करेगा और देश भर के ज्वैलर्स को उसी कीमत पर सोना बेचना होगा, जो कीमत एक्सचेंज तय करेगा। इससे ज्वैलरी इंडस्ट्री में तो पारदर्शिता बढ़ेगी। मौजूदा समय में सोने की कीमतें सर्राफा बाजार के एसोशियन की ओर से तय की जाती है जो हर शहर के लिए अलग-अलग होती है। मोटे तौर पर हर एक सर्राफा बाजार अपने अपने शहरों की कीमत शाम के समय जारी करता है। खास बात यह कि पेट्रोल-डीजल की तर्ज पर ही सोने-चांदी की कीमतें भी हर रोज तय की जाती हैं और इन कीमतों में ग्लोबल सेंटीमेंट्स का भी अहम रोल होता है। अतंराष्ट्रीय बाजारों की कीमतों का असर घरेलू बाजार पर भी होता है।
आभूषणों संबंधी बन नई नीति के लागू होने से आम लोगों को होगा फायदा
इस पॉलिसी के लागू होते ही सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा।ष कीमतों का अंतर खत्म होने से सोने की कीमतों में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि नई नीति से से जहां ज्वैलर्स की मनमानी पर लगाम लग सकेगा, वहीं इस योजना के आने से कारोबारियों में भी कंपिटिशन बढ़ेगा। ऐसे में यह स्कीम कारोबार के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होने की संभावना है। इस पॉलिसी को लागू करने के लिए ज्वैलर्स की संस्था जीजेसी ने देश भर के ज्वैलर्स से राय ली है और उसी क्रम में ज्वैलर्स इसे लागू करने की सहमति दे चुके हैं। बता दें कि वन नेशन वन रेट पॉलिसी भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार का मकसद है पूरे देश में सोने की कीमते समान हो। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर एक बुलियन एक्सचेंज बनाएगी। नेशनल बुलियन एक्सचेंज ही पूरे देश में सोने के दाम तय करेगा। जैसे शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर के दाम पूरे देश में एक ही होते है और वही दाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होते है, उसी तरह अब सर्राफा बाजार के लिए भी एक एक्सचेंज बनेगा।