व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन पूर्णिया ने किया साफ-सफाई

व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन पूर्णिया ने किया साफ-सफाई

पूर्णिया : पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रीन पूर्णिया ने साफ-सफाई किया। ग्रीन पूर्णिया के साथ जिला व सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सेक्रेटरी, न्यायाधीश और न्यायालय कर्मी समेत अधिवक्ता इस अभियान में शामिल हुए। इस दौरान सफाई अभियान में सत्र न्यायाधीश स्वयं सफाई करते आगे बढ़े। वहीं अन्य कर्मी के साथ ग्रीन पूर्णिया की टीम हाथों में दास्ताना पहन झाड़ू लगाते हुए कचरो को उठाया।

इस दौरान न्यायालय परिसर में पानी के बोतल, पॉलिथीन और चाय के कप समेत अन्य चीजों को उठाया गया। मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्र ने कहा कि ग्रीन पूर्णिया के पहल पर हमारे सभी न्यायाधीश और वकील साहब ने अपनी भूमिका निभाई है। यहां रोजाना 10 हजार लोग अपने काम के सिलसिले में आते हैं। वहीं विधिक सेवा पर अधिकार के सेक्रेटरी पल्लवी आनंद ने बताया कि साफ-सफाई को हम लोग जागरूकता अभियान के तहत ले रहे हैं।

साथ ही आम जनों को भी जागरूक किया जाएगा। वहीं ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी हमारी टीम व्यवहार न्यायालय में सफाई करने पहुंची है। यहां जज साहब अन्य न्यायाधीश गण और अधिवक्ता काफी सक्रियता के साथ-सफाई अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़े : छात्राओं की समस्या के समाधान को लेकर छात्र निवारण दरबार का आयोजन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

Share with family and friends: