सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कैलाश पूरी इलाके से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आधे दर्जन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वर्षों से फरार अपराधी सुमन बबुआन के बारे में जानकारी मिली कि वह अपने साथी शशि यादव के पास कैलाश पूरी इलाके में आया है. सूचना बाद वहां छापेमारी की गयी लेकिन सुमन बबुआन भागने में सफल रहा वहीं उनके छह साथी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिए गए. इस अपराधियों के पास से चार देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया और एक गाड़ी भी ज़ब्त की गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात अपराधी सुमन बबुआन दोस्तों के साथ अपना जन्म दिन मनाने आया था. जन्म दिन पर विशेष पार्टी की गुप्त सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया और सोमवार को सत्यापन के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस सुमन बबुआन की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट : राजीव झा