Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) 37 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. विराट ने अपने खेल और व्यवहार के दम पर सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज किया है. लड़का से लेकर लड़की सभी के जुबान पर इनका नाम रहता है.
जब कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तो सभी लोग अपना काम छोड़कर इनकी बल्लेबाजी देखने लग जाते हैं. इनकी गणना वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. फैंस उन्हें प्यार से चीकू भी कहकर पुकारते हैं. चीकू विराट कोहली का बचपन का नाम है. तो चलिए जानते हैं कैसे दिल्ली की गली से निकलकर चीकू बना वर्ल्ड क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली.
Happy Birthday Virat Kohli – जानें क्यों कहते हैं इन्हें चीकू
भारतीय क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. हम सभी जानते हैं कि सभी इन्हें प्यार से चीकू बुलाते हैं और ये नाम इनका बचपन का नाम है.मगर क्या आप इस बात से अवगत हैं कि इनका नाम चीकू क्यों पड़ा. तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. इस बात का खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है. उन्होंने बताया कि उनके बचपन के दोस्त उन्हें इस नाम से पुकारते थे. उन्हें ये नाम चंपक कॉमिक्स बुक के एक कैरेक्टर के नाम पर दिया गया है.
विराट की कप्तानी में टीम बनी टेस्ट में नंबर-1
हम सभी जानते हैं कि विराट मैच के दौरान कमाल की बल्लेबाजी और फील्डिंग करते हैं. बल्लेबाजी के दौरान वह टीम के लिए काफी रन जोड़ते हैं. यहां तक की टीम को जीत दिलाने के लिए उन्होंने कई बार महत्वपूर्ण पारी भी खेली है. विदेशी सरजमीं पर जहां सभी खिलाड़ी अपना विकेट जवां बैठते हैं. वहां कोहली ने अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर टीम को ‘विराट’ जीत दिलाई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी थी. इसके अलावा टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची. विराट कोहली भारत के अभी तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में अपनी सेवा दी. जिसमें से भारत को 40 मुकाबलों में जीत मिली.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते गए कोहली
सभी क्रिकेट प्रेमी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि विराट कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर के बाद रिकार्ड के मामले में उनका ही नाम आता है. बता दें, विराट टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे मैचों में खेलते हुए नजर आते हैं. वनडे में उन्होंने 305 मैचों की 293 पारियों में 57.71 के औसत से 14255 रन बनाए हैं. 293 पारियों में से 51 पारियों में उन्होंने शतक जड़े हैं. शतक जड़ने के मामले में वह पहले स्थान पर हैं. इसके अलावा उन्होंने 75 अर्धशतक लगाए है.
Highlights




































