Hazaribagh: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले झारखंड के हजारीबाग जिला प्रशासन ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। गया जिले में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए, सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी और शराब दुकानों की सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन:
हजारीबाग के सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि बिहार चुनाव को देखते हुए जिले की सभी 62 सरकारी शराब दुकानें 11 नवंबर शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। यह कदम निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के आदेश के तहत उठाया गया है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या शराब वितरण पर रोक लगाई जा सके।
इलाकों में कड़ी सुरक्षा, हर वाहन की जांच जारी:
बिहार-झारखंड सीमा पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया है। जो भी वाहन झारखंड से बिहार की ओर जा रहे हैं, उनकी पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है। एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और गया जिला प्रशासन के साथ लगातार समन्वय बनाकर काम कर रहा है। एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
सोशल मीडिया और तस्करी पर भी नजरः
एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस अभियान में टेक्निकल सेल भी सक्रिय है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कैश, अफीम, मादक पदार्थ या शराब की तस्करी राज्य सीमा से न हो सके। बीते दिन जांच के दौरान पुलिस को कैश और मादक पदार्थ की बरामदगी भी हुई थी। इसके अलावा, बिहार पुलिस और सीमावर्ती थानों की संयुक्त टीम भी निगरानी में शामिल है।
प्रशासन का लक्ष्य- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदानः
हजारीबाग प्रशासन ने साफ किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सीमा क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पेट्रोलिंग बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights




































