Hazaribagh: जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चौपारण थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट चोरदाहा के समीप से दो लग्जरी वाहनों से कुल 27 पेटी विदेशी शराब जब्त की है। इसकी बाजार कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
Hazaribagh: विदेशी शराब की तस्करी
इस मामले में उत्पाद विभाग ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान चतरा जिले के इटखोरी निवासी निर्भय कुमार सिंह के रूप में की गई है। सहायक आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि आरोपी झारखंड के विभिन्न जिलों से बिहार में अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति कर रहा था। आगे बताया कि विभाग को जैसे ही इसकी गुप्त सूचना मिली, तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई और मौके पर भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights