MUNGER: नये साल की पार्टी में शामिल करने से मना किया तो युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. यह मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतुरखाना की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से देशी पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किया है.
नये साल की पार्टी – चिकेन पुलाव नहीं खिलाया तो गोल्डी हो गया नाराज

पुलिस के अनुसार मुंगेर मुफस्सिल थानान्तर्गत सुतुरखाना सलेमपुर निवासी शंकर चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को गांव के ही गोल्डी मिर्जा नामक युवक ने रविवार की देर रात गोली मार दिया. सौरभ अपने दोस्त अंकित, मिथिलेश और अन्य के साथ नये साल पर पास के बगीचा में चिकन और पुलाव की पार्टी कर रहा था. रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गोल्डी मिर्जा वहां अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और पार्टी में शामिल करने की जिद करने लगा. लेकिन सौरभ ने उसे मना कर दिया. जो गोल्डी को नागवार गुजरी और गोल्डी तथा सौरभ के बीच मारपीट हो गई.
गोल्डी और सौरभ के बिच हुई थी मारपीट
रात 12 बजे सौरभ और सभी दोस्त खाना खाकर वापस घर चले गए. पुलिस ने बताया कि इसके बाद गोल्डी उसे घर से बु़लाया और घर से कुछ दूर जाने पर गोल्डी ने सौरभ पर गोली चला दी.
सौरभ को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घायल सौरभ के पेट में गोली लगी.
जिसे बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया.पुलिस ने कार्रवाई
करते हुए आरोपी युवक गोल्डी मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया.
उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, 02 कारतूस
और एक खोखा बरामद किया गया. इधर गोलीबारी में
एक युवक के घायल होने के बाद सलेमपुर सुतुरखाना में
दो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
रिपोर्ट: अमृतेष