झारखंड के पूर्व सीएम HEMANT SOREN आज लगभग 3 महिने के बाद जेल से बाहर आए हैं.
हेमंत सोरेन अपने बड़े चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे हैं. नेमरा से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल वीडियो में वायरल हो रही है. हेमंत सोरेन के एक्स अकाउंट से उनकी तस्वीरें शेयर की गई जिसमें उनके साथ उनके पिता शिबू सोरेन, माता रुपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन भी दिखी.
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है.
पूर्व सीएम Hemant Soren पुलिस कस्टडी में जेल से निकले, पैतृक गाँव नेमरा के लिए हुए रवाना