रांचीः राज्य में बन्द उद्योगों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, बन्द पड़े फर्टीलाइजर फैक्ट्री को फिर से चलाने के प्रयास जारी है। जो भी कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं, उसे चालू करने में जो भी छोटी-मोटी अड़चने हैं, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा और जो कारखाने चलने लायक नहीं है, उसे पूरी तरीके से बंद किया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में उद्योग समिट के आयोजन को लेकर बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, राज्य और देश की सरकार अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है। झारखंड में भी प्रयास किये जा रहे हैं। आज के जो हालात हैं, उसमें थोड़े और प्रयास की जरूरत है। यह दूसरा प्रयास है, मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार उद्योग घरानों को झारखंड में ला सकेगी।
केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अन्तर
केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और कई दूसरे संस्थानों को लीज पर दिये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से निजीकरण पर जोर दे रही है, उससे केंद्र सरकार की करनी और कथनी का अन्तर पता लगता है। अभी तो खबरों के माध्यम से चीजें सामने आ रही है, इसके पीछे क्या हिडेन एजेंडा है, यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।