रांची: हाईकोर्ट का द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को उस समय हंगामे और विरोध के कारण रद्द कर दिया गया जब मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स खुलने पर वोटों की संख्या में 100 का अंतर सामने आया। रिटर्निंग अफसर, वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी सिंह ने चुनाव को रद्द करने की घोषणा की।
चुनाव स्थल पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पर्यवेक्षक एमके श्रीवास्तव और बालेश्वर सिंह की मौजूदगी में मतगणना के दौरान यह विवाद उत्पन्न हुआ। बैलेट बॉक्स में 1409 वोटों के पड़े होने की बात कही गई थी, लेकिन जैसे ही बॉक्स खोला गया, वहां 1509 वोट मिले। इस पर हंगामा शुरू हो गया और आरोप लगे कि 100 वोट बोगस थे।
हंगामा बढ़ते हुए झड़पों में बदल गया, जिसमें कुछ लोगों ने कुर्सियां फेंकी, बैलेट पेपर का विरोध किया और लाइब्रेरी के एक केबिन का शीशा तोड़ दिया। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विरोध कर रहे लोग वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों से मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट करने लगे।
रिटर्निंग अफसर ने आरोपियों से साक्ष्य देने को कहा, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया। इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट स्टेट बार काउंसिल को दी जाएगी।