Nalanda– तेज रफ्तार ट्रक- बिन्द थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया. हादमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आये चारों बाइक सवार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक रहुई से बिंद की ओर जा रही थी।, जबकि बाइक सवार बिंद से रहुई की और जा रहे थे.
मृतक की पहचान रहूई थाना अंतर्गत डिहरा गांव निवासी बिजली पासवान
और कलंदर पासवान के रूप किया गया है,
जबकि घायल की पहचान डिहरा गांव निवासी विकास कुमार
और रहुई गांव निवासी परमानंद कुमार के रूप हुई है.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती करवाया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक को तेज रफ्तार थी ही,
लेकिन एक ही बाइक पर चार चार सवार होने के कारण भी इनका बैलेंस बिगड़ गया,
और ये अपने को नियंत्रित नहीं कर सकें, यही हादसे की मुख्य वजह बन गया.
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि चारों एक ही बाइक पर सवार थे.
चारों तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गये, मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट- रजनीश किरण