रांची: नेशनल हाईवे पर यात्रा महंगी हो गई है। अब पहले से अधिक टोल टैक्स देना होगा।
नई दरें रविवार रात 12 बजे के बाद लागू हो गई है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के मुताबिक राज्य के सभी 16 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों में संशोधन किया गया है।
इनमें 10 रुपए से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। एनएच 33 पर ओरमांझी के पास पुनदाग टोल प्लाजा पर अब कार, जीप व हल्के वाहन के लिए एक तरफ का 125 रुपए और उसी दिन लौटने पर 190 रुपए देने होंगे।
लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए 305 रुपए, बस-ट्रक के लिए 640 रुपए, तीन एक्सल कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए 700 रुपए और चार से छह एक्सल वाली गाड़ियों के लिए 1005 रुपए टोल टैक्स लगेगा।
वहीं इससे अधिक एक्सल वाले वाहनों को 1220 रुपए देने होंगे। कार-जीप, वैन और लाइट मोटर व्हीकल का मासिक पास 4205 रुपए में बनेगा, जबकि लाइट कॉमर्शियल व्हीकल के पास के लिए 6790 रुपए, बस-ट्रक के लिए 14,230 रुपए लगेंगे।
तीन एक्सल वाले कॉमर्शियल वाहनों के लिए 15,520 रुपए, चार से छह एक्सल वाली गाड़ियों के लिए 22,310 रुपए और सात या इससे अधिक एक्सल वाले कॉमर्शियल वाहनों के पास 27,165 रुपए में बनेंगे।