सिद्धू कान्हू मैदान में होगा ऐतिहासिक और भव्य रावण दहन,100 फीट का रावण हो रहा तैयार

रामगढ़ः सिद्धू कान्हु मैदान में एतिहासिक और भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. 24 अक्टूबर को शाम 4 बजे सूरज हॉल समिति के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री सह गिरीडिह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शामिल होंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपायुक्त चंदन कुमार, आरक्षी अधीक्षक पियुष पांडेय होंगे. जबकि आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक शंकर चौधरी और हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि रंणजय कुमार कुंटू बाबू होंगे. सूरज हॉल समिति के अध्यक्ष रोशन चौधरी और पदाधिकारी ने पुतला निर्माण का जायजा लिया.

सूरज हॉल समिति के अध्यक्ष रोशन चौधरी और पदाधिकारी ने पुतला निर्माण का जायजा लिया

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण के अलावे कुंभकरण और मेघनाद के विशाल पुतले दहण किए जाएंगे. बिहार के गया से आए कारीगरों के द्वारा रावण, कुंभकरण और मेघनाध के विशाल पुतले बनाए जा रहे हैं. कारीगरों सभी पुतलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष रावण 100 फीट, कुंभकरण 80 फीट और मेघनाद 70 फीट का होगा.

कार्यक्रम के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र आतिशबाजों की आतिशबाजी रहेगी. कार्यक्रम को भव्य बनाने में समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, सचिव महावीर अग्रवाल, मुख्य संरक्षक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, छोटू सिंह, (पूर्व उपाध्यक्ष), विमल बुधिया संरक्षक अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष राजेश गोयनका, उपाध्यक्ष गंगा भगत, रविन्द्र सिंह (बिट्टी), धर्मेंद साव (भोपाली) सहित कार्यकारिणी सदस्य के लोग लगे हुए हैं.

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी

Share with family and friends: