40.7 C
Jharkhand
Tuesday, June 6, 2023

Greivance Redressal

Report

spot_img

गृह विभाग ने 66 DSP के कैरेक्टर की जानकारी मांगी

रांची: गृह विभाग ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर 66 डीएसपी के कैरेक्टर की जानकारी मांगी है. राज्य पुलिस सेवा में दस साल पूरे कर चुके 66 डीएसपी को एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा.

पत्र में कहा गया है कि मजरूल होदा, सतीश चंद्र झा, अविनाश कुमार और वचनदेव कुजुर को एमएसीपी का लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाना है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के एडीजी वायरलेस, बोकारो और हजारीबाग के डीआईजी, सभी जिले एसपी, एसएसपी और सभी कमांडेंट से इन सभी डीएसपी के कैरेक्टर की जानकारी मांगी गयी है.

गृह विभाग ने झारखंड पुलिस मुख्यालय से जिन 66 डीएसपी के  कैरेक्टर की जानकारी मांगी है. उनमें प्रवीण कुमार सिंह ,राजा कुमार मित्रा, दीपक कुमार ,जीत वाहन उरांव, कपिंद्र उरांव, प्रकाश सोए, जयदीप लकड़ा,विजय कुमार महतो, सुनील कुमार रजवार, समीर कुमार सवैया, अजीत केरकेट्टा, अरविंद कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर रमन, बहामन टूटी, फैज अकरम, आशीष कुमार महली, मनोज कुमार महतो, भूपेंद्र प्रसाद रावत, प्रदीप कुमार कच्छप, अमित कुमार कच्छप, अशोक कुमार सिंह, रणवीर सिंह, संजय कुमार, सुदर्शन कुमार आस्तिक, मजरुल होदा, अविनाश कुमार, वचन देव कुजुर और सतीश चंद्र झा,ओमप्रकाश तिवारी, विकास आनंद लागूरी, मनीष कुमार, दिलीप खलखो, सुमित कुमार, चंदन कुमार वत्स ,संतोष कुमार, प्रमोद कुमार केसरी, नाजीर अख्तर, अनुज उरांव ,अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार बिनहा, अमर कुमार पांडे ,पूनम मिंज, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद ,नवनीत एंथोनी हेंब्रम, अजीत कुमार विमल, प्रदीप उरांव, मनोज कुमार झा ,आनंद ज्योति मिंज, मंगल सिंह जामुदा, धीरेंद्र नारायण बंका, संजीव कुमार बेसरा, पवन कुमार, संदीप भगत, सकील आबिद शम्स, अजीत कुमार सिन्हा, विकास चंद्र श्रीवास्तव, कौसर अली, ज्ञानरंजन, तौकीर आलम, संदीप कुमार गुप्ता, राजकिशोर, नीरज कुमार, मुजीब उर रहमान, श्रद्धा केरकेट्टा का नाम शामिल है.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles