पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा दी है। सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप यादव को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा मिली है।

तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी
वाई प्लस की सुरक्षा मिलने पर तेज प्रताप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा, इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई। छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी। दो दिन पहले बीजेपी के सांसद रवि किशन ने कहा था कि तेज प्रताप यादव के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को सौंपी थी रिपोर्ट
दरअसल, तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसी की तरफ से गृह मंत्रालय को जानकारी दी गई थी। चुनाव के बीच तेज प्रताप ने खुद भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही तेज प्रताप ने मंत्रालय से अपनी सुरक्षा की मांग की थी। तेज प्रताप की मांग को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उनको वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई। अब तेज प्रताप तो सीआरपीएफ के जवान चारों तरफ से सुरक्षा देंगे। इस खबर के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है।
यह भी देखें :
इस कैटेगरी में क्या होता है?
बात करें अगर इस कैटेगरी की तो इसमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। आर्म्ड फोर्स के कमांडो को घेरे में तैनात किया जाता है। वहीं इसमें से पांच जवान उनके घर पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं। इसके अलावा तीन शिफ्टों में सुरक्षा दी जाती है।
यह भी पढ़े : तेज प्रताप का ‘हरा गमछा’ पर गुस्सा! बोले- 5 जयचंदों ने घर से निकाला, अब जनता ही मेरा घर है
Highlights




































