Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

मेरे पास जिन्न की शक्ति है, रुपए और गहने कर दूगां दोगुना और फिर….

[iprd_ads count="2"]

रांची: जिन्न की शक्ति हाेने का दावा करने वाले जमाल अंसारी और उसके दो साथियों को नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें तामिज मिरदाहा और नासिर खान भी सामिल है।

तीनों से पूछताछ में चौंकानेवाली बातों का खुलासा हुआ। ठगों ने बताया कि पहले वे घर की महिला या युवती को टारगेट करते थे। तीनों ठगों में से एक जमाल अंसारी खुद को मौलवी बताता था।

तीनों लोगों के घर में घुसते। दुख-सुख की बातें कर झांसे में लेते। फिर झाड़-फूंक करते। जमाल कहता था कि मेरे पास जिन्न की शक्ति है। इसके सहारे सारे दुख दूर कर दूंगा। एक बक्सा मंगवाता हूं।

उसमें जितने पैसे या गहने डालोगी, वह कई दोगुना  हो जाएगा। लाख रुपए डालोगे तो करोड़ बन जाएंगे। घबराना मत, बक्सा तुम्हारे घर पर ही ताला लगा कर रखा रहेगा। लेकिन, जब मैं खोलने को कहूंगा तो ही खोलकर देखना।

रुपए व गहने कई गुना होने और बक्सा अपने ही घर में रहने के झांसे में लोग आसानी से आ जाते थे। इधर, हाथ की सफाई दिखाते हुए ठग बक्सा से पैसे व जेवर निकाल लेते थे। पीड़ित परिवार को पता तक नहीं चल पाता था।

मेरे पास जिन्न की शक्ति है –

ठग इतने शातिर हैं कि रुपए के आकार में कागज का बंडल कपड़े में बांधकर रख दिया करते थे। कभी-कभी विश्वास दिलाने के लिए परिवार के सदस्यों को ऊपर से कपड़े को छूने को कहते। कपड़ा भारी और मोटा दिखने से घरवालों को विश्वास हो जाता कि पैसे बढ़ रहे हैं।

जिस घर के बक्से से ठग पैसे निकाल लेते थे, उससे दूरी बनाने लगते थे। यह कहकर चले जाते कि जब मैं फोन कर बक्सा खोलने को कहूंगा, तब ही खोलना। नहीं तो जिन्न नाराज हो जाएगा और जीना हराम कर देगा।  फिर फरार हो जाते और दूसरे घर को टारगेट करने में जुट जाते थे।

मेरे पास जिन्न की शक्ति है